
शादी का झांसा देकर दो वर्षों से कर रहा था शोषण, मुकदमा दर्ज
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पति के बाहर रहने के दौरान गांव का एक युवक विवाहिता पर डोरे डालना लगा।धीरे -धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा ली।यह सिलसिला लगभग 2 वर्षों तक चलता रहा।मामला पिछले दिनों तब बिगड़ गया जब इसकी जानकारी महिला के पति को हो गई और महिला शादी के लिए प्रेमी पर दबाव बनाने लगी।उसका प्रेमी शादी से मुकर गया जिसके बाद अब महिला ने प्रेमी के विरुद्ध भिटौली थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है।उसका आरोप है कि आरोपित ने पहले उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अब शादी से मुकर रहा है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसका पति रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात गांव के युवक से हो गई। आरोप है कि युवक ने उसे अपने भोली भाली बातों में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। भिटौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि मामले की जानकारी है।इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अजीजुल्लाह के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपित विवाद के बाद से ही घर से फरार है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल